Jasprit Bumrah, the spearhead of the Indian pace attack, suffered a stress fracture in his lower back in September 2019 and has been missing in action from international cricket since then. However, Bumrah, whose pace, accuracy and impeccable death-bowling skills have earned him a lot of praise from fans and cricket experts around the world, is all set to make his return to the international arena with the three-match Twenty20 International series between India and Sri Lanka.
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। खिलाड़ी नेट पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया की बात करें तो इस मैच में सबसे खास बात है कि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद नीली जर्सी में रंग बिखेरते नजर आएंगे। चोट के चलते वह लंबे समय से बाहर चल रहे थे।बुमराह ने इस मैच को लेकर अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। अपनी यार्कर गेंद को लेकर उन्होंने खास तरह की तैयारी की।
#INDvsSL #1stT20I #JaspritBumrah